भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने लक्ष्मी यादव (35) नाम की महिला को मंदिर से एंटीक सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। महिला नशे की आदि है जिसके लिए वो चोरी की वारदात को देती है अंजाम। महिला दिन में रेकी कर रात में करती है वारदात। 27 नवंबर को रोहित राजपूत निवासी नरेला शंकरी ने थाना अयोध्या नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर रात्रि में शिव मंदिर दुर्गा चौक नरेला शंकरी से पौराणिक तथा एंटीक अष्टधातु जलधारी सहित चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमें तकनीकी सहायता एवं सूचना तंत्र की मदद से लक्ष्मी यादव निवासी शिव नगर मस्जिद के पास भानपुर को मंदिर से चोरी हुए सामान के साथ 84 एकड़ झुग्गी के पास से दबोचा है।