भोपाल। जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के अंतर्गत “सकारात्मक मर्दानगी/पुरुषत्व विषय” संवेदीकरण जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कैरियर कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास जिला भोपाल द्वारा किया गया जिसमें विनीत कपूर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल द्वारा जेंडर आधारित हिंसा में पुलिस की भूमिका एवं समाज के सहयोग से किस तरीके से हिंसा को रोका जा सकता है ,पर विस्तृत चर्चा की।
अरघा तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर उदयन केयर संस्था भोपाल द्वारा सकारात्मक मर्दानगी विषय पर सक्रिय सहभागिता के साथ उपस्थित प्रतिभागियों के साथ चर्चा की एवं छोटी फिल्म के माध्यम से संवेदना को प्रकट करने का प्रयास किया। प्रशांत दुबे, निदेशक आवाज़ संस्था द्वारा उक्त विषय में शिक्षकों की क्या भूमिका हो सकती है इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
महिला सशक्तिकरण विषय पर कैरियर कॉलेज की बालिकाएं प्रतिभा एवं उनकी टीम के द्वारा महिला हिंसा के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया निदेशक आरंभ अर्चना सहाय, अमरजीत कुमार सिंह राज्य सलाहकार यूनिसेफ, प्रशांत दुबे एवं अरघा द्वारा पैनल परिचर्चा के माध्यम से अपने विचार रखे एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा सुनील सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भोपाल द्वारा रखी गई। कैरियर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर चरनजीत कौर द्वारा प्रतिभागियों से आत्मावलोकन करने के जरूरत के साथ समभाव के साथ व्यवहार करने की अपील की।कार्यक्रम में अनिल सोनी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा अपने कविता पाठ के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। उक्त कार्यक्रम में सहायक पुलिस उपायुक्त महावीर मुजाल्दे, अर्चना शर्मा एसडीम टीटी नगर, रंजीत पटेल ,सहायक संचालक, आकांक्षा तोमर, सहायक संचालक, सुनयना महाजन, सहायक संचालक भोपाल जिले के समस्त परियोजना अधिकारी ,कैरियर कॉलेज के प्राध्यापक, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास,नगर रक्षा समिति के,सदस्य,पुलिस ऊर्जा डेस्क, अशासकीय संस्थाओं आरंभ,मुस्कान,उदय, बचपन के सदस्य,अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के स्कूल के शिक्षक सहित 300 प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निहारिका पंसारिया एवं डॉक्टर रुचि दुबे प्राध्यापक कैरियर कॉलेज द्वारा किया गया।