सांसद ने भोपाल के गुफा मंदिर में की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं, समाजजन और संगठनों के पदाधिकारियों ने दी बधाईयां
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल सांसद आलोक शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली में संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। इस दौरान संसद भवन में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भी आलोक शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
सांसद आलोक शर्मा के भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला एवं पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया ने आलोक शर्मा को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सांसद शर्मा ने परिवार के सदस्यों के साथ गुफा मंदिर पहुंचकर भगवान परशुराम जी, बूढ़े हनुमान जी और भोले बाबा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में पुजारी, ब्राह्मण बंधुओं ने स्वस्तिवाचन कर पूजन विधि संपन्न कराई। तत्पश्चात आलोक शर्मा हिंदी भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए। जहां संसदीय क्षेत्र भोपाल, सीहोर और बैरसिया से विभिन्न समाजों और संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। हिंदी भवन में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, महापौर मालती राय, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, वालिस्ता रावत, महेंद्र दवे, मनोज राठौर, पंकज चौकसे, राकेश सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, पाषर्दगढ़, सीहोर जिला अध्यक्ष, बैरसिया ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे। इसी तरह समाज और संगठनों के लोग भी बधाई देने पहुंचे। पूर्व सांसद आलोक संजर भोपाल नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने समारोह में पहुंचकर सांसद शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की कामना की।