विदिशा। द इंटरनेशनल लायंस क्लब प्रतिवर्ष नवंबर माह में विश्व शांति हेतु विश्व भर में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करते चले आ रहे हैं। इस वर्ष यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एमजेफ लायन मनीष शाह के नेतृत्व में, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पी एमजेएफ लायन रेखा पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा 120 क्लब में संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें 131 किट के साथ 11000 बच्चे सम्मिलित हो रहे हैं। लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसी के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा के द्वारा “पीस विदाउट लिमिट्स” विषय पर पीस पोस्टर कॉन्टैस्ट का आयोजन स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में किया गया। लायन मीनल राणा के प्रभार में 104 बच्चों ने सुंदर आर्ट एवं पेंटिंग ड्राइंग शीट पर करके सभी लायंस पदाधिकारी का मन जीत लिया। मासूम विद्यार्थियों का हुनर देखते ही बनता था। पूर्व एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने बच्चों के चित्रांकन को थीम के अनुरूप बताया तो वही क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू एवं स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल डायरेक्टर लायन योगेंद्र जी राणा ने उनके सुंदर चित्रांकन की सराहना की। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं पदाधिकारीयों द्वारा कक्षा 7 की छात्रा भूमि लोधी के द्वारा बनाई गई पीस बियोंड लिमिट को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 7 की ही छात्रा वैष्णवी बघेल को द्वितीय एवं कक्षा 6 की छात्रा तन्वी रघुवंशी को तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट आफ एप्रिशिएसन दिया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक नियमानुसार संपन्न कराने में ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन के सी प्रजापति, लायन इंजीनियर लायन अमित सनस आदि लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस पूरे कार्यक्रम को प्रिंट मीडिया एवं चैनल न्यूज़ मीडिया द्वारा कवर किया गया। इस कांटेस्ट में विजेता बच्चों को 5000 यूएसडी एवं प्रथम 23 बच्चों को 500 यूएसडी के साथ अमेरिका मुख्यालय में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। उनके आने-जाने का खर्च भी द इंटरनेशनल लायंस क्लब ही प्रदान करता है।