एकीकृत शासकीय हाई स्कूल भाटनी में लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लायंस क्लब विदिशा का सफल आयोजन

लायंस क्लब विदिशा द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर छोड़कर ग्रामों में भी ध्यान दिया जा रहा है। क्लब द्वारा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल भाटनी विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि लायंस क्लब विदिशा द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर जहां भोपाल में भी गौरव होटल एमपी नगर में आयोजित किया गया था। तो वही विदिशा में भी कई वार्ड, मोहल्ले में इसका आयोजन किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्राम भाटनी हाई स्कूल में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा, अर्चन, वंदन के बाद लायन पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार एवं उपस्थित डॉक्टर सहित सभी बच्चों का शब्द सुमन से स्वागत वंदन किया। और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि हम भले ही आर्थिक परिस्थितियों बस फल, फूल, मेंवा एवं शुद्ध घी ना खा पाए। लेकिन हम पिज़्ज़ा ,बर्गर, चाऊमीन एवं मैगी जैसी आदि हानिकारक चीजों का सेवन भी न करें। तब भी हम स्वस्थ रह सकते हैं। डॉक्टर सोनम विश्वकर्मा द्वारा खानपान के बारे में विस्तार से बताया गया। दिनचर्या व्यवस्थित रखने को प्रेरित किया गया। हाई स्कूल प्रिंसिपल लायन जयंती सोनी द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स देते हुए बताया कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है”। आपने उपस्थिति लायंस पदाधिकारियों , छात्र -छात्राओ एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश मीणा द्वारा किया गया।अन्य वक्ताओं ने भी स्वास्थ्य के बारे में छात्रों को सार गर्वित जानकारी प्रदान की।

उक्त शिविर में विद्यालय की छात्र सहित लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, विद्यालय प्राचार्य श्रीमति लायन जयंती सोनी, डॉक्टर सोनम विश्वकर्मा, लायन घनश्याम स्वर्णकार, सुमन पटेल, आरती चिढ़ार, शकुंतला सुनैया, काशीराम अहिरवार, उमेश आचार्य, विमल पचरैया, आरती कुशवाह, नीलम मीणा और e-vidyaloka द्वारा संचालित ऑनलाइन डिजिटल क्लास CA मुकेश मीणा आदि शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *