भोपाल के थाना निशातपुरा क्षेत्र में तीन बालिकाएँ अपने घर का रास्ता भटक गयी थी जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में बुधवार को शाम 05:45 बजे मिली थी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल निशातपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक गोपाल धाकड़ तथा पायलेट रिजवान खान ने मौके पर पहुँचकर बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में परिजन की तलाश शुरू की। परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालिकाओं को उनके सुपुर्द किया गया। बालिकाओं को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिकाएँ घर के बाहर खेल रही थीं जो रास्ता भटक कर दूसरे क्षेत्र में पहुँच गयी थी।