भोपाल थाना पिपलानी पुलिस ने बाबू जल्लाद उर्फ अनिकेत (22) निवासी सो क्वार्टर बी सेक्टर पिपलानी को पांच लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सारंगपानी तालाब के पास भेल क्वार्टर्स के पीछे से घेराबंदी कर पकड़ा है।पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पांच लीटर जहरीली शराब जप्त की है। आरोपी छेत्र का गुंडा है जो थाना पिपलानी के पूर्व में हत्या का प्रयास व अड़ीबाज़ी के अपराध में फरार चल रहा था आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर पूर्व में कुल 26 अपराध दर्ज है।