हिन्दू समाज के हितों की रक्षा के लिए शस्त्र पूजन महत्वपूर्ण – डॉ. केसवानी
भोपाल। जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में देश के बड़े हिस्से में हिंदुत्व के लिए काम करने वाले संगठन जागृत हिंदू मंच द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। विजयादशमी के दिन शक्ति का आह्वान करते हुए डॉ. केसवानी ने समाज से आग्रह किया कि हर हिन्दू परिवार अपने घरों में शस्त्रों का पूजन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में हिन्दू समाज के हितों की रक्षा के लिए शस्त्र पूजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, जैसे हमारे देवी देवताओं के एक हाथ में शास्त्र और दूसरे हाथ में शस्त्र है तो इसी प्रकार हिंदुओं के हाथ में भी शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र भी होने चाहिए, तभी वह अपने धर्म और बहन बेटियों के साथ देश की रक्षा कर सकते हैं। अधिवक्ता सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजन कर राष्ट्र, गौ रक्षा धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया। विजयादशमी के पावन अवसर पर सुबह 9 बजे से माँ कर्मा देवी मंदिर से करोंद चौराहे तक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें जागृत हिंदू मंच एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लगभग एक हज़ार कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं पथ संचलन का नेतृत्व राजा भैया सेन ने किया इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी, संगठन के सुनील जैन,राजा भैया सेन सहित अनेक वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही।