भोपाल क्राइम ब्रांच ने हरिनारायण श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति को 9 किलो 610 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर से खरीदता था बड़ी मात्रा में गांजा फिर भोपाल लाकर एवं ग्रामीण इलाकों में बेचकर कमाता था बड़ा मुनाफा। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वाइन शॉप के सामने खाली मैदान एमपी नगर जोन 1 में एक दाढ़ी मूंछें वाला व्यक्ति पैंट शर्ट पहने हुआ है उसके पास हरे रंग की खाद की बोरी है जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा है जो किसी को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी को खाली प्लॉट से घेराबंदी कर पकड़ा गया और बोरी की तलाशी लेने पर उसमें गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई जहां पूछताछ में उसने बताया कि वो बायपास रोड से एक ट्रक ड्राइवर से सस्ते दामों में गांजा खरीदता है फिर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाता है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए का गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है और ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।