भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
भोपाल थाना जहांगीराबाद में 2 दिन पहले एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरा 17 साल का बेटा घर से गायब है रात्रि 2:00 बजे करीबन वह सो रहा था जब मैंने सुबह 6:00 देखा तो बिस्तर पर नहीं था कहीं बिना बताए चले गया है। मामले को गंभीरता से देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहवाज खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और गुमशुदा बालक के दोस्तों से पूछताछ की,लोकेशन और दोस्तों से जानकारी के आधार पर बालक का इंदौर में होना पाया गया। टीम इंदौर रवाना की गई जहां गुमशुदा बालक सरवटे बस स्टैंड पर मिला बालक ने बताया कि वह अपने पिता के डांटने के कारण घर से बिना बताए इंदौर आ गया था। बालक को भोपाल लाकर पिता आरिफ के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी शहवाज खान और उनकी टीम दिनेश सिंह रघुवंशी, सुनील सिंह, दुर्विजय सिंह,सादिक खान, अजय सिंह ,लोकेश यादव और अभिलाषा की रही।