मास्टरमाइंड भारतीय सेवा में अग्निवीर है
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे दो बदमाशों द्वारा बंदूक की नोंक पर की गई 50 लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मंगलवार देर रात हुई इस वारदात को जीजा साले की जोड़ी ने साथ मिलकर अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड मोहित सिंह बघेल भारतीय आर्मी में अग्निवीर ट्रेनी है तथा राजपूत रेजीमेंट पठानकोट फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग पर है वर्तमान में आरोपी अवकाश पर घर आया हुआ था। घर का कर्ज चुकाने एवं महंगे शोक पूरे करने के लिए दिया था आरोपियों ने घटना को अंजाम। आरोपियों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर डराया और सोने-चांदी के गहने व 35 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे। लूट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी दुकान में करीब करीब 7 मिनट तक रहे थे। भोपाल कमिश्नर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 50 हज़ार रुपए का इनाम किया गया था घोषित। आरोपियों को पकड़ने के लिए जोन 2 भोपाल के 9 थानों से कुछ विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों का चयन कर 5 अलग-अलग टीम गठित की गई थी टीम द्वारा 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए एवं भारत के अलग-अलग स्थानों की जेल से होने वाली जेल रिहाई, आदतन अपराधियों से पूछताछ की गई एवं तकनीकी सहायता के आधार पर घटना का मास्टरमाइंड मोहित सिंह बघेल और आकाश राय,मोहित सिंह बघेल,विकास राय,मोनिका राय, अमित राय, गायत्री राय और अभय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन,हथियार एवं जेवरात बरामद कर लिए हैं।