भोपाल में चार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
भोपाल थाना अयोध्या नगर पुलिस ने रामनिवास बागड़ी और दुर्गा लाल प्रधान नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। आरोपी मिनाल में 6 मकान की रेकी कर चुके थे जिसपर वह देर रात देने वाले थे घटना को अंजाम पर उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। आरोपी तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा,मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में चोरी की घटनाओं को देते रहे हैं अंजाम। आरोपी बड़े शहरों की पाश कॉलोनी को बनाते हैं अपना निशाना। राजस्थान से ट्रेन से चलकर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, ओवर ब्रिज के नीचे बनाते थे रुकने का ठिकाना। थाना अयोध्या नगर पुलिस को चार-पांच जुलाई को सूचना मिली थी कि अमेरिका में रह रहे बिजनेसमैन के मकान सहित न्यू मिनाल रेजिडेंसी अयोध्या नगर में दिन में 11 से 3 के बीच तीन सूने मकान का ताला तोड़कर कोई चोरी कर ले गया है। चोरों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तीन टीमें बनाई गई थी जिसने तकनीकी सहायता एवं मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान राजस्थान अजमेर व केकड़ी जिले के निवासी के रूप में की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति न्यू मिनाल रेजीडेंसी में सूने मकान में ताका झांकी कर रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने 20 दिन पहले मिनाल रेजीडेंसी में चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए चांदी के जेवर और बीस हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने देश के कई बड़े शहरों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया है। आरोपी सूने मकान की रेकी कर देते थे घटनाओं को अंजाम। पुलिस आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ कर रही है।