किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा से बढ़कर है : शिवराज सिंह चौहान

संसद भवन नई दिल्ली में 18 वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, साल 2006 में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आई थी। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि, किसानों की लागत में 50% लाभ जोड़कर MSP जोड़कर तय किया जाए, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार ने साफ इनकार कर दिया था। कृषि मंत्री ने कहा कि, किसान कल्याण प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्राथमिकता है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे अनेकों योजनाएं प्रारंभ हुई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि, किसान कैसे सुखी हो उसकी समस्याओं का समाधान कैसे हो। किसान की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा से बढ़कर है और इसी भाव से अनेकों उपाय प्रधानमंत्री (PM Modi) के नेतृत्व में ये सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि, किसान अन्नदाता है, अन्न के भंडार भरता है, और अन्न जीवन देता है इसलिए किसान जीवनदाता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16:49