द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा पीडि़त मानव की सेवा में अनवरत लगा रहता है। वहीं पर्यावरण पर भी निरंतर कार्य करता रहता है। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष भी क्लब के द्वारा 3500 पौधे पर्यावरण समिति अध्यक्ष लायन योगेंद्र सिंह राणा के सहयोग से स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में लगाये गए थे। जिसके लिए उसको अवार्ड भी मिले। इसी क्रम में लायंस क्लब विदिशा एक वृक्ष मां के नाम, ऑक्सी वीर योजना, वृक्ष गंगा महा अभियान आदि कई योजनाओं में सहयोग करते हुए विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर को पर्यावरण की दृष्टि से सुसज्जित करते हुए उसको हरा-भरा बनाने का निश्चय लायंस क्लब विदिशा द्वारा किया गया है। कल दिनांक 21 जुलाई 20 24, दिन रविवार, समय प्रातः 8:00 बजे, स्थान कलेक्टर परिसर में इसी क्रम में वृक्षारोपण किया जाएगा। एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ लायन इंजीनियर अजय साहू जी सहित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब विदिशा के पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष एवं पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष लायन कपिल शर्मा, सदस्य लायन पी एस रैकवार , सदस्य लायन मीनल राणा ,सदस्य लायन संजय अहिरवार एवं सभी लायंस पदाधिकारी साथी इसमें उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव लायन अभय राज पचौरी एवं कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा विशेष भूमिका निभाएंगे। गणमान्य नागरिक भी सादर आमंत्रित है।