फर्जी ट्रेडिंग वेबसाईट बनाकर फ़ॉरेन करंसी मे इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य आयुष ठाकुर, नितिन ठाकुर और पृथ्वीराज सिंह सेंधव को भोपाल की साइबर टीम ने इंदौर से गिरफ्तार है। आरोपियों ने OCTA TREDING नाम से फर्जी वेबसाईट थी। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों का नंबर ऑनलाइन निकालकर करते है संपर्क। फ़ॉरेन करंसी मे इनवेस्टमेंट कराकर अधिक मुनाफा दिलाने का देते है झांसा।OCTA TREDING वेबसाईट पर दिखाते थे फर्जी ट्रैड व मुनाफा। किराए के फ्लैट मे रहकर करते है लोगो से ठगी। गिरोह पिछले 1 साल से कर रहा है लोगों से ठगी/धोखाधडी करीब 100 लोगों को बन चुका है अपना शिकार। ठगी के लिये करते है फर्जी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर का उपयोग।
घटनाक्रम :- 25.04.2024 को फरियादी दुर्गेश कुमार निवासी भोपाल ने सायबर क्राइम भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाईल नंबर 8989021422 है उसने OCTA TREDING वेबसाईट पर लिंक के माध्यम से डीमेट अकाउंट खोलकर आनलाइन फ़ॉरेन करंसी मे ट्रैडींग कराने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों मे UPI के माध्यम से कुल 4,46,000/-रूपये की धोखाधडी की है।
तरीका वारदात :- गिरोह द्वारा फर्जी वेबसाइट ऑक्टा ट्रेडिंग नाम से बनाई गई जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों का नंबर ऑनलाइन निकाल कर उन्हें फर्जी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करते है एवं ऑनलाइन फॉरेन करेंसी में बल्क ट्रेडिंग करने के नाम पर OCTA ट्रेडिंग वेबसाइट पर डिमैट अकाउंट खुलवाते है जिसमे करंसी में इन्वेस्टमेंट हेतु फर्जी ट्रैड कराये एवं दिखाएं जाते हैं जिसमें खरीदने एवं बेचने का फर्ज़ी मुनाफा OCTA ट्रेडिंग वेबसाइट पर ही ग्राहक के वॉलेट में दिखाया जाता है। विभिन्न प्रकार के फ़ॉरेन ट्रैड के नाम पर लोगो से धोखाधडी की जाती है। खाते में पैसा आने के बाद आरोपियों के द्वारा एटीएम से पैसा नगद निकाल कर लिया जाता है |
पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम ने कार्यवाही करते हुए प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर आरोपी की पहचान की एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये बैंक खाते एवं मोबाईल नंबर के आधार पर गिरोह के अन्य आरोपियों की पहचान की और गिरोह के आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया।
जब्ती :- 2 लैपटॉप ,2 आईफोन मोबाईल, 3 एंड्रॉयड फोन , 7 कीपेड मोबाईल जप्त किये गये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।