थाना शाहपुरा पुलिस ने अड़ीबाजी कर पैसे मांगने एवं तलवार,डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले सूरज काला उर्फ सूरज विश्वकर्मा, हर्ष मेहरा, आकाश उर्फ कुलदीप, मनीष विश्वकर्मा उर्फ मन्नू,अविनाश सिंह और संजय नाम के 6 बदमाशों को घटना के कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला। बदमाशों ने ईश्वर नगर शाहपुरा में रहने वाले दीपक ठाट से अड़ीबाजी कर अवैध रूप से पैसों की मांग की थी, पैसे ना देने पर बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को तलवार व डंडों से तोड़फोड़ की और गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सूचना एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण के सभी आरोपियों को सलैया में कलियासोत नदी के किनारे से दबिश देकर पकड़ा है।आरोपी नदी के किनारे कोलार क्षेत्र में छिपे बैठे थे। पकड़े गए आरोपियों में से सूरज काला थाना हबीबगंज का सूचीबुद्ध बदमाश है जिस पर भोपाल में करीबन 34 अपराध दर्ज हैं तथा आरोपी हर्ष मेहरा थाना कटरा हिल्स का सूचीबद्ध बदमाश है जो थाना हबीबगंज से 307 के अपराध में फरार चल रहा था जिस पर डीसीपी जोन 1 द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी हर्ष मेहरा थाना एमपी नगर में स्थाई वारंट में फरार चल रहा था। शाहपुरा पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला।