कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

मतगणना सुबह 8 बजे से पुरानी जेल परिसर भोपाल में होगी

मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

मीडिया प्रतिनिधियों के लिये रहेगा अतिरिक्त कक्ष

मतगणना कक्षों में मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित पुरानी जेल परिसर भोपाल में किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून 2024 मंगलवार को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं।मतगणना के दिन संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।आयोग के निर्देशानुसार प्रातः 8:00 बजे से पोस्टल बेलेट की मतगणना एवं ईटीपीबीएस की स्केनिंग प्रारंभ होगी। 30 मिनट पश्चात् ईव्हीएम की मतगणना भी प्रारंभ होगी, जो समानांतर चलेगी।

मतगणना कक्ष में कैल्कुलेटर, मोबाईल, कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, बीड़ी, तम्बाकू, ज्वलनशील पदार्थ आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र भोपाल के भोपाल जिले के लिए सभी 07 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 121 टेबिल लगाई जाएंगी।विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के 275 मतदान केन्द्र की मतगणना 16 टेबिल पर 18 राउण्ड में, भोपाल उत्तर के 246 मतदान केन्द्र की मतगणना 16 टेबिल पर 16 राउण्ड में, नरेला के 338 मतदान केन्द्र की मतगणना 21 टेबिल पर 17 राउण्ड में, भोपाल दक्षिण-पश्चिम के 236 मतदान केन्द्र की मतगणना 14 टेबिल पर 17 राउण्ड में, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य के 247 मतदान केन्द्र की मतगणना 14 टेबिल पर 18 राउण्ड में, विधानसभा क्षेत्र गोविन्दपुरा के 383 मतदान केन्द्र की मतगणना 20 टेबिल पर 20 राउण्ड में एवं विधानसभा क्षेत्र हुज़ुर के 372 मतदान केन्द्र की मतगणना 20 टेबिल पर 19 राउण्ड में होगी।

अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेन्टर बनाया गया है, मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं। मीडिया प्रतिनिधियों के लिये अलग कक्ष बनाया गया है। जहां तक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारी कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना कक्षों में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *