गुरमत सिखलाई कैंप के फाइनल एक्जाम में अव्वल आने वाले बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

भोपाल। गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड कमेटी द्वारा सिख बच्चे बच्ची को गुरबाणी गुरमुखी के साथ जोड़ने का एक अहम उपरला किया गया है और इस रुचि को बढ़ाने के लिए कमेटी के तरफ से बच्चों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे जिस से बच्चे अपनी मां बोली से जुड़ सकें और गुरुमुखी गुरबाणी से जुड़ के अपने गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलें। अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर ने बताया कि गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड की कमेटी के तरफ से समूह भोपाल के सिख बच्चे बच्चियों के लिए गुरमत सिखलाई कैंप के फाइनल पेपर 2 जून 2024 को गुरुद्वारा टेकरी साहिब ईदगाह में किया जाएगा । 5 से 10 साल तक का बच्चा पहले ग्रुप 11 से 17 साल का बच्चा दूसरा ग्रुप और 18 से 23 साल तक का तीसरा ग्रुप तीनों ग्रुपों में फर्स्ट आने वाले बच्चों को 5100 की नगद राशि देखें पुरस्कार किया जाएगा सेकंड वाले को 3100 की राशि देकर नगद पुरस्कार दिया जाएगा आते थर्ड वाले को 2100 की नगद राशि देकर पुरस्कार किया जाएगा यह सारे इनाम बच्चों के हौसला को बढ़ाने के लिए रखा गया है ताकि हम समूह भोपाल के बच्चों को अपनी मां बोली गुरमुखी से जोड़ सके आते जुड़ा और उड़ा के सिद्धांत को लेकर चल सके इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 5 जून को गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड पर एक गुरमत सेमिनार के अवसर पर दिया जाएगा जिसमें विशेष रूप से एसजीपीसी के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के इंचार्ज जानी बलदेव सिंह जी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *