फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए डी-मार्ट जहांगीराबाद एवं चरक हॉस्पिटल का निरीक्षण
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिले के रेस्टोरेंट, कोचिंग्स, स्कूल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल्स, अस्पताल आदि भवनों के फायर सेफ़्टी ऑडिट की कार्यवाही निरंतर जारी हैं। बुधवार को एसडीएम सिटी द्वारा क्षेत्र में फायर सेफ्टी एवं आकस्मिक आपदा सुरक्षा व्यवस्था के लिए डी-मार्ट जहांगीराबाद एवं चरक हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण राजस्व फायर डिपार्टमेंट, नगर निगम तथा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से किया गया तथा संबंधित संस्था में अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित उपकरणों के संचालन की कार्यवाई समक्ष में पूर्ण कराई गई तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।