सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। उपभोक्ता से शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा घोड़ा नक्कास स्थित होटल राजहंस का निरीक्षण किया गया। किचन और स्टोर क्षेत्र में कीट आदि नहीं होना तथा होटल में नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल कराया गया जो fssai द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुपालन में है। शिकायत को दृष्टिगत होटल प्रबंधन को कीटों को दूर रखने के सभी उपायों को अपनाने के निर्देश दिए गए तथा मौके से अंकुरित अनाज (sprouts), पनीर मसाला तथा मूंगफली दाना के नमूने लिये गये जिनका परीक्षण राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल द्वारा किया जायेगा।