भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने निर्माणधीन मकान से आइसक्रीम बनाने की मशीन एवं मेटल के लट्ठा पाइप चुराने के आरोप में रोहित लोधी (21) और आकाश उर्फ अक्कू कुशवाह (20) को पकड़ा है। बरखेड़ा पठानी निवासी पवन अहिरवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके झुग्गी क्रेसर बस्ती अयोध्या नगर के निर्माणधीन मकान से कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर रखी आइसक्रीम बनाने की 4 मशीन, 20 आइसक्रीम बनाने के मेटल के लट्ठा पाइप छोटे बड़े चुरा ले गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम को लगाया जिसमें घटना मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिए है। दोनों आरोपियों पर पूर्व थाना अयोध्या नगर में कई अपराध दर्ज है।