थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक ओला कैब ड्राइवर को चोरी के आरोप में पकड़ा है। ऋषिराज चौधरी ओला कैब टैक्सी चलता है सवारी छोड़ने के दौरान आरोपी ने महिला का पर्स चुराया था जिसमें कुछ सोने के आभूषण,मोबाइल, नगदी और जरूरी कागजात थे। लालघाटी निवासी डॉक्टर आरती वर्मा को अपने गांव देवेंद्र नगर पन्ना जाना था जिसके लिए उन्होंने लालघाटी से नादरा बस स्टैंड जाने के लिए एमपी 04 जेड.क्यू 1745 ओला कैब बुक की थी। टैक्सी में उन्होंने अपना साइड बैग एवं अन्य सामान रखा था जब नादरा बस स्टैंड पहुंचे तो टैक्सी में रखा सामान निकाला जिसमें से उनका एक हैंड बैग गायब था। बैग में सोने के कुछ आभूषण, मोबाइल एवं दो हजार रुपए नगदी और कुछ जरूरी कागजात थे। पुलिस ने मामला कायम करके आरोपी की तलाश शुरू की इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली के वही टैक्सी सिंधी कॉलोनी मंदिर के पास खड़ी है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां ड्राइवर पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिससे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया हैंड बैग,दो अंगूठी,कान की बाली, मोबाइल और टैक्सी जप्त की है।