भोपाल। थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने घर से लापता नाबालिग बालिका को चंद घंटों में खोजा है और नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी शहनवाज खान उर्फ रैन्चु को पकड़ा है। एस.आई पवन सेन ने बताया कि आरोपी शाहजहाँनाबाद छेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाना शाहजहाँनाबाद में दर्ज कराई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर चंद घंटों में आनंद नगर से लड़की को दस्तयाब किया है। बाद में अपहृता बालिका से पूछताछ कर प्रकरण में धाराः-366 ए, 376 (2) (एन) भादवि 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट ईजाफा किया जाकर अपहृत बालिका के धाराः-164 जाफौ के कथन न्यायालय के समक्ष कराये गये बाद में आरोपी शहनवाज खान उर्फ रैन्चु (19) निवासी गोयल धाम के पीछे संजय नगर भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जो आरोपी वर्तमान में जेआर पर है ।