कांग्रेस डूबता जहाज है, गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस के पास ना नीति, ना नियत और ना ही नेता- मंत्री सारंग


भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा कांग्रेस पूर्व विधायक पटेरिया के भाजपा में शामिल होने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा के कांग्रेस डूबता जहाज है, गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस के पास ना नीति, ना नियत और ना ही नेता।बगैर नीति, नियत और नेता के अभाव में बिना सेनापति की कांग्रेस हश्र यही होगा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हुए हैं इसमें सबसे बड़ी जोरदार बात।बीते दिनों दिग्विजय सिंह सागर गये थे और वहां ही झड़ी लगी है।मिस्टर बंटाधार जहां जायेंगे वहां कांग्रेस का बंटाढार ही होगा।

मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधित तैयारियों को लेकर मॉकड्रील पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा के केंद्र की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग की जायेगी।एम्स भोपाल में पहले से सिक्वेंसिंग की जा रही है, एनसीडीसी के माध्यम से दो मशीनें दी गई है जो भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेजों में लगाई गई है।भोपाल, इंदौर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज एवं भोपाल एम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा सकेगी।अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है, मध्यप्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिये हमारी पूरी तैयारी है।पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार राज्य सरकार को लगातार मदद कर रही है।सीएम शिवराज ने बैठक कर यह निर्देश दिये हैं कि किसी भी तरह की तैयारी में कोई भी कमी ना रहे।27 दिसंबर को पूरे प्रदेश के शासकीय एवं निजी संस्थानों में कोविड की मॉक ड्रील की जायेगी।ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईसीयू सहित सभी की 27 दिसंबर को मॉक ड्रील की जायेगी- मंत्री सारंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *