तीसरी बार मोदी सरकार बनाने हेतु कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
विकसित भारत के लिए लेकर आये है मोदीजी की गारंटी – दर्शन सिंह
नरसिहपुर/ तेंदूखेड़ा – भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी की घोषणा के पश्चात तेंदूखेड़ा प्रथम आगमन पर जनता के द्वारा गांव गांव ,घर घर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चर्चा के दौरान बताया दर्शन सिंह चौधरी को लोकसभा टिकट मिलने के पश्चात पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहोल है और हमे विश्वास है हम प्रचंड बहुमत के साथ इतिहास लिखने की ओर अग्रसर हैं।
खुलरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्वनाथ सिंह ने कहा कि जीत तो टिकट घोषित होने के पश्चात ही विजय सुनिश्चित हो गई थी, लेकिन इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर मजबूती के साथ लग जाना है, सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ मजबूत करें, बूथ विजय संकल्प अभियान से हम हमारी जीत की नीव रखकर बहुमत में जीत का अंतर बढ़ाएंगे। पिछले बार के विजय के रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर नर्मदापुरम/ होशंगाबाद लोकसभा सीट मोदी को उपहार स्वरूप भेंट करें।
इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आपके समक्ष आया हूं, उन्होंने आप सभी के लिए आदर पूर्वक प्रणाम भेजा है, आप मेरी गारंटी लीजिए मैं मोदीजी को गारंटी आपको देता हूं आपके घर में पीने का साफ पानी आएगा, पक्के मकान होंगे, मां बहनों को घर के बाहर शौच के लिए नही जाना पड़ेगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बैठक में गूंज रहे मोदी के जयकारे अबकी बार चार सौ पार का संकल्प जता रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं संचालित हैं, आज देश प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां कोई लाभार्थी न हो, हम ये सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ जन-जन तक जरूर पहुंचे और जनता से जीवंत संपर्क रखते हुए लोकसभा चुनाव में हमें विजय श्री हासिल करना है। इस अवसर पर डबल इंजन सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने हेतु समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। प्रत्याशी ने कहा कि मैं संगठन का आभारी हुं, मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता जिसने कभी पंच का चुनाव भी नही लड़ा उसे देश का सबसे बड़ा चुनाव लड़ने का अवसर देने का काम भारतीय जनता पार्टी जैसी कार्यकर्ता आधारित पार्टी हो कर सकती है जो एक चाय वाले को प्रधानमंत्री, बूथ अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बना सकती है आप सभी से आग्रह है मतदान के दिन हर घर के प्रत्येक वोट भाजपा के पक्ष में मतदान पेटी में जमा हो इस बात का हम संकल्प लेकर हम युगपुरुष माननीय मोदी जी के हाथ मजबूत करें।
डमरू घाटी से भगवान पशुपतिनाथ के पूजन के उपरांत शुरू हुआ चल समारोह कोढिया, बोहनी, खुलरी, बरमान घाट, डोभी डोभी समेत पुरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तेंदूखेड़ा पहुंची, चल समारोह में सैकड़ों गाड़ियों के साथ क्षेत्र की जनता हजारों की संख्या में सम्मिलिति हुई, चल समारोह के दौरान दर्शन सिंह का जनता और मां नर्मदा के प्रति प्रेम देखने को मिला उन्होंने घरों में जाकर शोकाकुल परिवार से भेट कर सांत्वना दी, गरीबों को शाल श्रीफल का वितरण किया, संतों की पूजा की , मां नर्मदा का पूजन किया।