थाना कमला नगर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी बेटे रौनक मोरे (19) को गिरफ्तार किया है।भोपाल से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबरी सामने आयी है बेटा ही निकला मां का हत्यारा।आरोपी ने अपनी मां का दुपट्टे से गला दबाकर की थी हत्या। प्रेम प्रसंग के चलते कि आरोपी ने अपनी मां की हत्या।डॉक्टर की रिपोर्ट से ये स्पष्ट हुआ कि मृतिका की गला दबाकर हुई है हत्या। वैलेंटाइन डे की रात को कलयुगी बेटे ने अपनी मां से उसकी गर्लफ्रेंड को घर लाने के लिए कहा था,मां के मना करने पर गुस्से में आरोपी ने अपनी मां को धक्का दिया जिससे वो बेड के किनारे से टकरा गई और उनका होठ कट गया इसके बाद मां ने आरोपी को थप्पड़ मारा जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने दुपट्टे से अपनी मां का गला घोटकर हत्या कर दी थी।गुरुवार को पुलिस को शबरी नगर में हत्या होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया बाद में शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आसपास पड़ोस में पूछताछ की जिसमें मृतिका के बेटे रौनक मोरे पर संदेह हुआ।पुलिस ने आरोपी बेटे रौनक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।