मातृशक्ति सम्मेलन में बिटियों ने बतायीं अपेक्षाएं
बसंत पंचमी के अवसर पर खापरखेड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 22 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी राधेश्याम धाकड़ ठाकुर जोधाराम सिंह शंकर सिंह पटेल , प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान संभाग अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, जिलाध्यक्ष भगवत पटेल सहित रायसेन के जिला अध्यक्ष मकरंद पटेल , नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सचिव पृथ्वीराज सिंह वरिष्ठ समाजसेवी मेहरबान सिंह पटेल हेमंत पटेल एकम सिंह पटेल यशवंत पटेल मौजूद रहे। ड्राइंग शीट पर लिखकर बिटियों ने की आकांक्षाएं व्यक्त की जिसमें जल संरक्षण उद्यान अस्पताल आदि का उल्लेख रहा। जिसमें कविता सीता निहारिका शिवानी रिचा प्रीति पुष्पा चंचला दिव्या कीर्ति नम्रता आरती शिवानी सुरेश पटेल सहित बेटियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक एवं कुरीति उन्मूलन के लिए इस प्रकार के आयोजनों की महती आवश्यकता है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर होने का मौका मिल रहा है। अखिल भारतीय किरार – क्षत्रिय महासभा जिला शाखा नर्मदापुरम के द्वारा वर्ष 2004 ग्राम करपा से विवाह सम्मेलन आयोजित कराए जा रहे हैं। जिसमें बसंत पंचमी पर मातृशक्ति के द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का शुभारंभ वर्ष 2013 सुरीला से चल रहा है। आज बसंत पंचमी का दिन है। बहुत शुभ मुहूर्त में यह आयोजन हो रहा है, यह बहुत सौभाग्य की बात है। पिछली बार बसंत पंचमी पर आयोजित सम्मेलन में सात पंजीयन हुए थे। इस बार 22 पंजीयन हुए। इस कार्यक्रम को श्रेष्ठ के उच्चतम पायदान पर पहुंचने के लिए मातृशक्ति युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सभी कन्याओं के चरणों मे नमन करते हुए आशीर्वाद मांगा कि जन कल्याण समाज सेवा में बेहतर से बेहतर काम करता रहूं। उन्होंने सभी को सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए बधाई दीं।