भोपाल अरेरा हिल्स पुलिस ने आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पत्रकार भवन के पास बने एक मकान से घेराबंदी कर दबोचा।
बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आदिवासी युवक से करी थी बदमाशों ने मारपीट।
वारदात के बाद फरार हो गए थे आरोपी।
त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को किया था गिरफ्तार,अन्य आरोपी चल रहे थे फरार।
4 आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम।
फरार दो आरोपियों को अरेरा हिल्स पुलिस ने देर रात पकड़कर बैतूल पुलिस के हवाले किया।
मामले में एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।
अरेरा हिल्स पुलिस ने पत्रकार भवन के पास बने एक मकान में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बैतूल जिले के कोतवाली पुलिस, भोपाल क्राइम ब्रांच और अरेरा हिल्स पुलिस लगी थी।
देर रात अरेरा हिल्स थाना प्रभारी को मिली थी मुखबिर से सूचना।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील मैहर ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।
थाने लाकर पूछताछ के बाद बैतूल पुलिस के हवाले किया।
इसी मामले में बैतूल जिले में लगातार हो रही आदिवासियों के साथ घटनाओं को लेकर जिले के 5 विधायकों ने करी थी सीएम से शिकायत।
शिकायत के बाद देर रात जारी हुई तबादला सूची में एसपी बैतूल को गया हटाया।
पुलिस अधीक्षक के बाद संभाग सीएसपी और कोतवाली टीआई को भी हटाया जा सकता है।