प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों में ‘एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधे जुड़े किसान : चौधरी दर्शन सिंह
लोकसभा चुनाव से पहले किसान मोर्चा ने किसानों को साधने ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ की रणनीति बनाकर कार्य प्रारंभ किया । कृषि उपज मंडी देवास में सोमवार को ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी के साथ प्रदेश के बीस हजार गांवों की किसान मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता ग्राम भ्रमण करेंगे। ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से किसान मोर्चा खेती करने वालों के साथ खेती में काम करने वालों को भी पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगा। असंगठित किसान जो की खेती में काम करते हैं उन्हें जोड़ने का प्रयास करें, ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान जैविक खेती प्राकृतिक खेती के उत्थान के लिए कार्य करने वाले किसानों का सम्मान किया जाएगा। ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने पूर्व में अन्य राजनीतिक दलों में काम किया है उन्हें भी ग्राम चौपाल के माध्यम से पार्टी से जोड़ने का कार्य किसान मोर्चा के पदाधिकारी करेंगें । इस अवसर वर्चुअल रूप से ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का शुभारंभ मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के शुक्रतीर्थ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजकुमार जी चाहर की गरिमामय में हुआ। चौधरी ने बताया कि ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ शुभारंभ का सीधा प्रसारण प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों में ‘एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। साथ ही प्रत्येक संगठनात्मक जिले में होने वाले सीधे प्रसारण में किसान सम्मलित हुए।