भोपाल में साकेत नगर स्थित ग्लोबल डिस्कवरी में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन कॉम्पिटिशन 2022 का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित अनेको जगहों के प्रतिभागि हिस्सा ले रहे है।जिसमे इन्दोर मध्यप्रदेश के न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वी के छात्र मंगल पाटीदार ने अंडर 17 आयुवर्ग में 100 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रोक में रजत पदक जीत कर सफलता अर्जित की।इस उपलब्धि पर स्कूल की डायरेक्टर मति सिन्धु सुधाकर मेंडके,प्राचार्य विंस्टन गोमेज,प्रबंधक डीएम ठोकर, खेल अधिकारी सीमांत श्रीवास्तव ने कोच राकेश जोशी,नूपुर दराडे ओर सुनील ठाकुर को बधाईया दी।