भोपाल क्राइम ब्रांच एवं जिला मैहर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की बरामद।मैहर पुलिस की सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की 127 पेंटिया कीमती 25,90,800/- के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की 127 पेटी जप्त एवं जिला मैहर द्वारा 15 कार्टून की गई जप्त।आरोपी कई दिनों से कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप को अवैध मादक पदार्थ के रुप में सप्लाई कर रहा है।नशे के रुप में कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप का किया जा रहा था इस्तेमाल।आरोपी अपने मकान में अवैध रूप से कोरेक्स सीरप की पेटियाँ घर में रख कर रहा थी बिक्री।
जिला मैहर पुलिस के नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की अवैध तस्करी का बड़ा व्यापार एवं तस्करी अत्यंत चालाकी से किया जा रहा है जिसमे संलिप्त व्यक्तियों द्वारा मेडिकल मेडीसिन होलसेल एवं रिटेल खरीद फरोख्त की आड़ में अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप संपूर्ण प्रदेश में इधर से उधर सप्लाई कर लाखों करोड़ो का अवैध व्यापार किया जा रहा है।जिसका मुख्य केंद्र शाहजहाँनाबाद भोपाल में है। भोपाल में बैठे ड्रग लार्ड द्वारा प्रदेश में अवैध रुप से कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की सप्लाई प्रदेश में की जा रही है उसी ड्रग माफिया द्वारा जिला मैहर में भी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप सप्लाई किया गया है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में क्राइम ब्रांच भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक जिला मैहर द्वारा आपस में समंवय कर संयुक्त रुप से जिला मैहर में कटनी रोड अमड़ा नाला के पास तथा भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पानी की टंकी के पास शाहजहाँनाबाद अंकित माहेश्वरी उर्फ अंकित बंग के किराये के मकान पर भारी पुलिस बल के एक साथ दविशें दी गई । जिसमें भोपाल में मुख्य आरोपी अंकित माहेश्वरी उर्फ अंकित बंग के अवैध आधिपत्य से 127 पेंटिया कीमती 25,90,800/- आरोपी अंकित महेश्वरी उर्फ अंकित बंग को भोपाल से एवं जिला मैहर में 15 कार्टून कीमती 12,09,250/- तथा एक ब्रेजा कार एवं नगदी 3,250/- रुपये जप्त कर चार आरोपी 1.मनीष साकेत उर्फ नंदू संतोष शुक्ला,2.संपत कुमार मिश्रा, 3. संतोष कुशवाहा तथा अंकित महेश्वरी उर्फ अंकित बंग को रंगे हाथ भारी मात्रा में नशीले सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है।