मंत्री नरेंद्र पटेल द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन मां विहार कॉलोनी के पास हुआ संपन्न

आज मां विहार कालोनी के पास आगामी १३,१४,१५ एवं १६ फरवरी को आयोजित होने वाले १०८ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रुप में श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन सम्मिलित हुए । माननीय मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जी ने बताया कि वह बाल्यकाल से ही गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं और इस संस्था का योगदान संस्कार और समाज के निर्माण में अतुलनीय है। परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य अपने आप में एक अमूल्य धरोहर है। उन्होंने बताया कि उन्हें जब जीवन में मार्गदर्शन की आवश्यकता हुई। उन्होंने पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को पत्र लिखा और उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

विधायक विदिशा मुकेश टंडन ने बताया कि गायत्री परिवार ऐसी संस्था है। जो सामाजिक समरसता को यथार्थ में धरातल पर ले जाने का कार्य कर रही है ।वह जब 11 वर्ष के थे तब उनका यज्ञोपवीत संस्कार गायत्री मंदिर में ही संपन्न हुआ था। अतः उन्होंने गायत्री परिवार को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि यह यज्ञ ऐतिहासिक होगा। विदिशा वासी इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भोपाल उपजोन समन्वयक रघुनाथ प्रसाद हजारी ने रायसेन में नरेंद्र पटेल के साथ किए गए धार्मिक और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा।

व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ भोपाल श्री रामचन्द्र जी गायकवाड़ ने गायत्री परिवार की कार्य योजना पर प्रकाश डाला।

प्रांतीय प्रशिक्षण समन्वयक रमेश, अभिलाषी ने बताया की गायत्री साधना से जुड़ने के बाद साधक के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आते हैं, यह युग परिवर्तन की बेला है। इसमें जो भी सज्जन गायत्री से जुड़ेंगे। उनका मंगल होना निश्चित है।इस मौके पर विदिशा जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, स्थानीय पार्षद शिवानी शैलेंद्र सरवैया, दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक अरुण कुमार सोनी, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सरवैया, शिवराज यादव ,अभिषेक शाक्य ,अंगद सेना के संस्थापक संजय प्रजापति, डॉ अमित नेमा,डॉ डीपी श्रीवास्तव व बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के लोग ,गणमान्य नागरिक, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के जिला संयोजक मुकेश तिवारी ने किया व आभार व्यक्त मुकेश श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *