नई दिल्ली/ भोपाल/ ग्वालियर/ भिंड। मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एक दिवसीय प्रवास पर देश की कैपिटल दिल्ली पहुंचे।मंत्री शुक्ला ने भारत सरकार के केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की। दोनों नेताओं के बीच ग्वालियर चंबल के विकास के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रदेश में विकास के आगामी चरणों पर विस्तृत चर्चा हुई।गौरतलब है कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सौर ऊर्जा विजन 2030 तक पूरे देश में 40% ऊर्जा (बिजली) उत्पादन गैरपरंपरागत स्रोतों से करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों नेताओं ने मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा के रोड मैप पर भी गुफ्तगू की।