खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्यातिथ्य में ‘’काईट फेस्टिवल’’का शुभारंभ

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्यातिथ्य में दो दिवसीय “मकर संक्रांति महोत्सव” में ‘’काईट फेस्टिवल’’का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू परेड ग्राउण्ड में किया गया

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

कार्यक्रम में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,विधायक भगवान दास सबनानी,जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार नवरंग गुर्जर,नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,आयुक्त नगरनिगम फ़्रेंक नोबल सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर प्रारंभ हुआ संक्रांति उत्सव।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भी पतंग उड़ाई गई।5 से 30 फीट तक की विभिन्न आकृतियों की पतंग उड़ाई गई।गुजरात से आये कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष जाइन्ट काइट को हवा में उड़ाया गया जिनका आकर 5 से 25 फीट तक था । इनमे कार्टून ,शेर एवं विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई गईं।कार्यक्रम में पर्यटन पर आधारित कलेण्डर का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में मनमोहक मलखम्ब का प्रदर्शन भी किया गया।कार्यक्रम स्थल पर स्वरोजगार से जुड़ी महिला उद्धमी, महिला स्वसहायता समूह सहित अन्य उत्पादों का विक्रय स्टॉल भी लगाये गये हैं।स्थल पर तिल गुड़ स्पेशल फ़ूड फेस्ट तथा स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *