भोपाल क्राइम ब्रांच ने नकली सोना गिरवी रख 4 करोड़ 63 लख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, चार बैंक अधिकारियों,तीन सुनार सहित 17 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बैंक अधिकारी/कर्मचारी सुनार और ग्राहकों ने मिलकर रचा था फर्जी गोल्ड लोन का षड्यंत्र। आइसीआइसीआइ बैंक भोपाल के अधिकारियों ने थाना कोलार रोड में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक के ऑडिट में पाया गया है की बैंक अधिकारी/कर्मचारी तथा सुनार की मिली भगत से एवं कुछ ग्राहकों के माध्यम से बैंक से नकली सोना गिरवी रख 4.63 करोड रुपए का धोखाधड़ी की गई है। क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा घोटाले की जांच में पाया गया कि आइसीआइसीआइ बैंक की कोलार शाखा के चार अधिकारी कर्मचारी सहित तीन सुनारों द्वारा मिली भगत कर 10 ग्राहकों के 36 खातों में नकली सोना गिरवी रख बैंक को चूना लगाया है।इसमें से 22 खाते ऐसे हैं जिसमें नकली सोना गिरवी रखकर लोन दिया गया है तथा 14 खाते ऐसे हैं जिसमें बिना कोई सोना गिरवी रख लोन दिया गया है। पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने 17 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें से शामिल चार आरोपियों अमित पीटर, दीक्षा मीणा,सौरभ खरे और पवन सेन को क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।