भोपाल। प्रदश के हजारों शिक्षक उच्च पद के प्रभार के आदेश जारी होने इंतजार में हैं, उल्लेखनीय है कि मध्यlप्रदेश शासन द्वारा प्रमोशन में आरक्षण विवाद के चलते विकल्प के रूप में शिक्षको को उच्च पद प्रभार देने का निर्णय लिया है जिनमें स्कूल शिक्षा विभाग में अधिकांश शिक्षकों को उच्च पद प्रभार देकर पदस्थापना कर दी तो अनेक पदो पर दो दो बार काउंसलिंग के बावजूद शिक्षकों को उच्च पद प्रभार के आदेश जारी नही हुए है, विधानसभा की आचार संहिता के चलते शिक्षकों को उच्च पद प्रभार देने की प्रक्रिया रोक दी गई थी, रुकी हुई प्रक्रिया पुन :प्रारंभ करने के लिए समग्र शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कर विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है।
समग्र शिक्षक संघ विभाग प्रमुख से करेगा भेट
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे और प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल सोनी का कहना है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 5 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है ऐसे में रुके हुए आदेश विभाग को तत्काल जारी करना चाहिए, क्योंकि शिक्षकों में भारी नाराजगी उत्पन्न हो रही है।संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय तिवारी तथा जेपी शुक्ला का कहना है कि फिलहाल दोनों विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके शिक्षकों के आदेश शीघ्र जारी करने तथा उच्च पद प्रभार में विभागीय त्रुटि से वंचित हुए शिक्षकों को काउंसलिंग कर शत प्रतिशत पात्र शिक्षको को उच्च पद प्रभार का लाभ देने के लिए पत्र लिखा है, जल्द ही संगठन स्कूल शिक्षा और जनजाति विभाग प्रमुख अधिकारियो से भेंट करेगा।