पिछले विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का टूटा रिकार्ड

किसानों एवं महिलाओं में मतदान को लेकर दिखा खासा उत्साह 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस अवसर पर चौधरी ने प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव का फीडबैक देते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये और चावल का एमएसपी 3100 रुपये के साथ प्रत्येक परिवार को रोजगार देने की बात के साथ ही लाडली बहन योजना एवं लाडली बहन योजना की हितग्राहियों को पक्के मकान देने की बात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत आश्चर्यजनक रूप से इस बार बढ़ा है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गए। मध्य प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का रिकार्ड टूट गया। यह जो बोट प्रतिशत बड़ा है वह भाजपा के पक्ष में जा रहा है । यह बात किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कही। श्री चौधरी ने कहा कि हमने बूथों पर देखा है सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लगनी प्रारंभ हो गई थी, जो समय के साथ बढ़ती गई। मतदान का समय (शाम छह बजे) खत्म होने के बाद भी कई केंद्रों पर लंबी लाइन लगी हुई थी। किसानों एवं महिलाओं में सुबह से ही मतदान को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *