जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग को मिल रहा जनता का समर्थन, विकास कार्यों को लिए रहवासी धन्यवाद दे रहे
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव अपने दौर में पहुंच गया है। मतदान में अब महज 7 दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में नरेला से भजपा के उम्मीदवार विश्वास सारंग उनकी विधानसभा के एक-एक मतदाता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। सारंग लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें है।
सारंग को मिल रहा भारी जनसमर्थन
विश्वास सारंग अपना पहले फेज का जनसंपर्क पूरा कर चुके है। दूसरे फेज में सारंग उन इलाकों में जा रहें है जो पहले फेज में छूट गए थे। शुक्रवार को विश्वास सारंग ने वार्ड क्रमांक 37 और 44 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। सारंग ने पैदल ही घर-घर पहुंच कर रहवासियों से मुलाक़ात की और कमल के पक्ष में वोट करने का निवेदन किया।
रहवासियों में फूलों की वर्षा की
रहवासियों ने सारंग का जोरदार स्वागत करते हुए उन पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और विजय श्री का तिलक लगाया। नरेला विधानसभा में हुए विकास कार्यों के लिए रहवासियों ने उनको धन्यवाद दिया, और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सारंग ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
बतादें सारंग ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 37 और 44 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। दिन की शुरुआत उन्होंने वार्ड 37 के खुशिपूरा हनुमान मंदिर से की, जो लवकुश कॉलनी होते हुए राजेंद्र नगर पर समाप्त होगा। इसके बाद सारंग 2:30 बजे से वार्ड 44 के गोविन्द गार्डन से दिन का दूसरा जनसंपर्क शुरु किया जो, सेतिया जी, पैराडाइज, गोविंद अपार्टमेंट, लोधी धर्मशाला, खंडेलवाल जी रामचंदान जी, सीएमआई होम्स, मिनाल 1, संतोष शर्मा जी ड्रीम होम्स, मेल्होत्रा जी, भारत सिंह जी, अनमोल होम्स, नानक दुआ जी, हीरा अपार्टमेंट, राजू भाई, राय साहब सीमा अपार्टमेंट, भरत भाई, विजय विश्वकर्मा रोशन हॉस्पिटल, योगेश होलकर, लकी गांधी, धर्मेन्द्र हार्डवेयर, नरेश गांगोली नानक भाई, अन्नपूर्णा किराना, राजू मालवीय कृष्णा कॉम्पलेक्स, मिनाल 2 / 3, आयुष टॉवर, गीता मेंसन, एएसजी गार्डन व्यू, सिमरन रेसीडेंसी, अंशदीप कम्फर्ट क्लासिक, राम काम्पलेक्स से अनुसूईया मंदिर, मंदिर मराठी मोहल्ला, बोद्ध मंदिर से सनी तेजी के निवास, दुर्गा मंदिर आचार्य नरेन्द्रदेव नगर 24 डी पी चौराहा संजय सिंह के निवास, हनुमान मंदिर आचार्य नरेन्द्रदेव नगर, शीतला माता मंदिर, बिहारी मोहल्ला समस्त गलियों से होते हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ।