दुश्मनों की फ़ौज नरेला को वापस 15 साल पीछे लेजाने के लिए बैठी है : मनोज तिवारी

विश्वास सारंग के विकास पर डायरी लिखू तो वो भर जाएगी : मनोज तिवारी

कांग्रेस की सरकार आएगी तो सबसे पहले लाडली बहना योजना बंद करेंगी : विश्वास सारंग

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सत्ता पर कायम रहने भाजपा पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। यही वजह है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम दिग्गज चुनावी मैदान में उतर कर पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भोपाल पहुंच कर यहां की नरेला विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विश्वास सारंग के पक्ष में वोट मांगते हुए सभा को सम्बोधित किया। मनोज तिवारी ने सेमरा सब्जी मंडी दुर्गा चौक और स्मृति इरानी ने करोंद में सभा को सम्बोधित किया। मनोज तिवारी ने सभा में मौजूद लोगों को अपने अंदाज में गाना गा कर नरेला में विश्वास सारंग के विकास कार्यों को बताया। वहीं सभा में मौजूद लोगों की डिमांड पर “रिंकिया के पापा” गाना गाया।

मैं विश्वास सारंग का फैन हो गया हूं : मनोज तिवारी

सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, विश्वास सारंग का सम्बोधन सुनने के बाद मुझे लगा मेरी तो जरुरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, यदि विश्वास सारंग यहां के विधायक नहीं होते तो इस क्षेत्र में इतना विकास नहीं देख पाता। विश्वास सारंग जैसे व्यक्ति को लम्बे समय तक अपना प्रतिनिधि बना कर रखा है। विश्वास सारंग का कॉंफिडेंट देख कर उन्हें सेल्यूट करता हूं। मैं विश्वास सारंग का फैन इसलिए हुए क्यों की ये जनता के विकास के लिए काम करते है। मैंने अपने क्षेत्र में विश्वास सारंग से कम काम किया, इससे मुझे जलन भी हो रही है। विश्वास सारंग नरेला के नरेन्द्र मोदी है। उनके विकास पर डायरी लिखू तो वो भर जाएगी। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं की विश्वास सारंग जी से मुलाक़ात हुई।

कांग्रेसियों को ब्रष्टाचार करना अच्छा लगता है : मनोज तिवारी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, दुश्मनों की भारी फ़ौज नरेला को वापस 15 साल पीछे लेजाने के लिए बैठी है। कई ऐसे लोग है जिन्हे विकास अच्छा नहीं लगता। ब्रष्टाचार करना अच्छा लगता है। पहले वाले लोग (कांग्रेस) पैसे को दिल्ली भेज देते थे और अपने जेब में रख लेते थे, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई तब से विकास हुआ।

चुनाव आते ही कांग्रेस त्रिपिंड लगा कर घूमने लगती है : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा, कांग्रेस का चरित्र रामचरितमानस में रावण के कालनेनी की तरह है। जैसे ही चुनाव आता है कांग्रेस त्रिपिंड लगा कर घूमने लगती है। उन्होंने कहा राम जी ने 15 साल का वनवास काटा था। कांग्रेस के कारण मंदिर बनने में 500 साल लग गया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर गीत “मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है” गाया।

नरेला में विकास के रिकॉर्ड टूटे है : विश्वास सारंग

सभा को सम्बोधित करते हुए विश्वास सारंग ने कहा, मैंने नरेला में विकास के मामले में रिकॉर्ड तोड़े है। मैंने हर एक घर में नर्मदा का जल पहुंचाया, सड़कों का जाल बच्चाया, फ्लाईओवर, नाले-नालियां बनवाई, अस्पताल बनवाया, सामुदायकी भवन बनाए, स्कूल-कॉलेज बनवाए। उन्होंने कहा मेरे लिए इससे भी महत्वपूर्ण है की मैंने नरेला को एक परिवार बनाया। जब मैं नरेला में पहली बारा आया था तब कहा था, एक नहीं हर एक विधायक होगानौर विश्वास सारंग यहां का नेता नहीं बेटा होगा।

वहीं सारंग ने जनता से अपील करते हुए कहा, 17 नवंबर तक मेरे लिए लग जाओ। 3 नवंबर के बाद मैं आपकी सेवा में लगूंगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार आएगी तो सबसे पहले लाडली बहना योजना बंद कर देंगे। कांग्रेस प्रत्याशी पर अनेकों आपराधिक मामले दर्ज है। मैंने नरेला में गुंडा राज ख़त्म किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस प्रत्याशी की चाल सुबह अलग होती है और रात में अलग होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *