डोभी में मुख्यमंत्री ने किया जन सभा को सम्बोधित
नरसिंहपुर जिला के तेन्दुखेडा विधानसभा के ग्राम डोभी में भाजपा प्रत्याशी मुलायम सिंह के समर्थन में जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों, 10 तारीख को धनतेरस है, इसलिए इस बार योजना की राशि 7 नवम्बर को ही आपके खाते में आ जायेगी। आपकी जिंदगी बदलना, हमारी जिंदगी का लक्ष्य है। सभा के बीच में मुख्य ने एक हाथ कटे बच्चे को मंच पर बुलाया और कहा कि तुम्हारा हाथ तुम्हारा मामा लगवाएगा, तुम चिंता मत करना। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस एवं संजू शर्मा पर तंज कसते हुए कि इनसे किसी को डरने की जरूरत नहीं है, ये पैसों के दम पर हर चीज खरीदने की कोशिश करते हैं। ये शिवराज सिंह चौहान का वचन है, दुनिया की कोई ताकत लाड़ली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेसी शिकारी आएंगे, दाना डालेंगे, झूठ के जाल में मत फंसना । इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से मुलायम सिंह के चुनाव में सहयोग का आवाहन किया तो महिलाओं एवं छोटी बिटियाओं के सहित उपस्थित जनता जनार्दन ने खुले हाथों से सहयोग किया
इस अवसर पर उपस्थित जनता जनार्दन से संवाद करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में हमारा मध्यप्रदेश विकास पथ पर तेज गति से अग्रसर हुआ है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में किसानों को 12 हज़ार रुपये दिए जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले तीन वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि के हितलाभ किसानों के खाते में अंतरित किए हैं। मध्यप्रदेश में पहले केवल 7 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित थी । लेकिन अब प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से विजय दिलाएगी।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मुलायम सिंह किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सांसद राव उदय प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा अभिलाष मिश्रा पूर्व विधायक भैयाराम पटेल बंदना पटेल अमित पटेल प्रमोद चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।