नरेला में भाजपा के जनसंपर्क 2.0 की हुई शुरुआत
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
पहले फेज में विश्वास सारंग ने सभी वार्डों में किया जनसंपर्क।
पहले फेज के बचे हुए इलकों को दूसरे फेज में करेंगे कवर।
नरेला में हमारे जनसंपर्क 2.0 की शुरुआत हुई है।
एक बार हम सभी वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर चुके हैं, अब हमारा दूसरा राउंड शुरू हुआ है: सारंग
जनता में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रिस्पॉन्स है।
विकास को लेकर जनता में स्वीकारिता है।
मोदी जी की डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में जनता फिर से बनाना चाहती है।
जनता का पूरा समर्थन है, नरेला में फिर एक बार प्रचंड बहुमत से कमल खिलने वाला है।