24 घंटे में सिर्फ 2 घंटे की नींद ले रहे विश्वास सारंग, खाने का कोई ठिकाना नहीं, रोज 15 से 17 किलोमीटर पैदल घर-घर जा रहे

हर दिन लगातार 15 से 18 घंटे का जनसंपर्क कर रहे विश्वास सारंग, सिर्फ 2 घंटे की ही ले रहे नींद

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब गिनती के चंद दिन शेष रह गए हैं। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार अभियान भी बढ़ता जा रहा है। प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मानो उनके आंखों की नींद गायब हो चुकी है। वे सुबह से लेकर देर रात तक प्रचार कर रहे हैं। कुछ उम्मीदवार तो दिन के 24 घंटों में से सिर्फ 2 घंटे की ही नींद ले रहे है।

लगातार 15 घंटे पैदल चलते है सारंग

राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग की बात करें तो सारंग दिन भर में 15 घंटे लगातार पैदल चल कर जनता से घर-घर जा कर संपर्क कर रहे है, वहीं प्रतिदिन करीब 3 घंटे कार्यकर्तों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति बना रहे और बैठकें ले रहें है। अपने दिन के 24 घंटों में से सारंग 18 घंटे जनता और कार्यक्रतों के बीच ही बीता दे रहें है। चुनाव की घोषणा के बाद से सारंग की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। न ब्रेकफास्ट का कोई ठिकाना है न लांच का और न ही डिनर का। जब जैसा समय मिलता है उस हिसाब से कर लेते है, किसी-किसी दिन तो लांच तक नहीं हो पाता है। ब्रेकफास्ट भी गाड़ी में चलते-चलते ही करते है। ब्रेकफास्ट के बाद सीधे डिनर ही होता है वो भी रात में 1:30 से 2:00 बजे के बीच में।

यह है सारंग का दिन भर का शेड्यूल

विश्वास सारंग की दिनचर्या के बारेमें बात करें तो सारंग सुबह 5 बजे उठते है, 8 बजे तक अपने सभी जरूरी काम निपटाते है। इसके बाद अपनी समस्यांए लेकर उनके निवास पर आए क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उसका निवारण करते है। इसके बाद शुरू होता है उनका ताबड़तोड़ पैदल घर-घर जनसंपर्क। अपने निवास से जनसंपर्क स्थान तक जाने में जितना समय लगता है उतने ही देर में सारंग गाड़ी में अपना ब्रेकफास्ट कर लेते है। सुबह 9:00 बजे से एक वार्ड में घर-घर पैदल जनसंपर्क की शुरुआत होती है, जो 3 बजे तक लगातार चलता है। कभी-कभी 4 भी बज जाते है। इसके बाद तुरंत ही दूसरे वार्ड में जनसंपर्क शुरू होता है। एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने में जितना समय लगता है उतनी देर में सारंग अपनी गाड़ी में लांच करते है, कभी-कभी वह भी नहीं हो पाता। दूसरा जनसंपर्क रात 10:00 बजे तक चलता है। दोनों जनसंपर्क को मिला कर सारंग दिन भर में करीब 15 से 17 किलोमीटर पैदल चलते है। रात 10:00 के बाद अपनी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्तओं के साथ आधे-आधे घंटे की करीब 5 से 6 बैठकें करते है। रात 1:00 बजे तक अपने अशोका गार्डन स्थित कार्यालय पहुंच कर स्टाफ और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठक कर अगले दिन के शेड्यूल पर चर्चा करते है। उसके बाद रात करीब 2:00 बजे डिनर करते है। 2:30 बजे तक घर पहुंचते है और 3:00 बजे तक सो जाते है। इस व्यस्थ शेड्यूल के बीच सारंग सिर्फ 2 घंटे की ही नींद ले रहे है।

सारंग को जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

बतादें विश्वास सारंग को अपने जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। उनके द्वारा क्षेत्र में किए विकास कार्यों के चलते जनता भाजपा के पक्ष में नजर आ रही है। सारंग अपने जनसंपर्क के दौरान जिस गली से निकलते है वहां के घरों की छतों से रहवासी उन पर फूलों का बारिश करने लगते है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब अपने घरों से निकल कर उनके स्वागत के लिए खड़े हो जाते है। महिलाएं उनकी आरती उतरती है और तिलक लगाती है।

बुजुर्गों के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

बुधवार को भी सारंग ने वार्ड क्रमांक 71 और 77 में जनसंपर्क किया। रहवासियों ने उनका जम कर ढ़ोल-ढामाकों के साथ स्वागत किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने सभी बुजुर्गों के पैर छू कर जीत का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *