भाजपा प्रदेश कार्यालय में दक्षिण पश्चिम विधानसभा की बैठक संपन्न
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी श्री भगवान दास सबनानी उपस्थित थे।बैठक में जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और आने वाली 17 नवंबर को श्री भगवानदास सबनानी के पक्ष में मतदान कर पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए लक्ष्य को हासिल कर हम सभी को 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करना है।पचौरी ने कहा कि कोई भी मतदाता बिना मतदान के नहीं छूटे। प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर उसको पार्टी के पक्ष में वोट दिलाना है। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा, विधानसभा संयोजक शंकर मकोरिया एवं सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दक्षिण पश्चिम विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन 26 को सेंटर प्वाइंट में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा शाम: 6:30 बजे भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के विधानसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन न्यू मार्केट स्थित सेंटर प्वाइंट में उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।