सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। बचपन संस्था एवं गोविंदपुरा ऊर्जा डेक्स के माध्यम से पुलिस लाइन गोविंदपुरा दुर्गा पंडाल में सृजन-9 एवं अभिमन्यु-2 के बच्चों द्वारा जागरण समारोह में बच्चों ने पॉवर वाक ( विभिन्न उपलब्धियों में पहुंची महिलाओं की वेशभूषा पहनकर जैसे शिक्षक, डॉक्टर, पुलिस, गृहणी, एयर हॉस्टेस, मॉन्टेनेर आदि ) के द्वारा समुदाय में यह संदेश किया कि महिलाएं एवं बालिकाएं लड़कों के समान है उनमें कोई भेद नही है यदि हम उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे तो। परिवार और समाज की महत्त्वपूर्ण भूमिका है महिलाओं आगे बढ़ाने की ओर उनके सहयोग की। महिलाओं की तुलना नही करनी चाहिए बल्कि उन्हें सहयोग और प्रोत्साहन देना चाहिए।
सृजन – 9 की बालिकाओं द्वारा मुख्य रूप से गतिविधियों को तैयार ओर प्रस्तुत करने का नेतृत्व लिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से जागरण कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क से सोनिया पटेल द्वारा कराया गया । रश्मि पटेल गोविंदपुरा ऊर्जा डाक तथा बचपन संस्था से निहारिका पंसोरिया ने मुख्य भूमिका निभाई। दुर्गा पंडाल के माध्यम से 100 लोगों को जागरूक किया गया।