पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है, भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी
मंत्री विश्वास सारंग ने वार्ड 36 और 69 में लोगों से घर-घर जा कर लिया आशीर्वाद
जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग ने जलेबी बनाई
मंत्री सारंग के जनसंपर्क को मिल रहा अपार जनसमर्थन
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
नरेला विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को रोज की तरह सुबह खेड़ापति श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर वार्ड क्रमांक 36 और 69 से अपने जनसंपर्क की शुरुआत की। जगह-जगह पर रहवासियों ने उनका स्वागत किया और उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों सराहना करते हुए उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा जताया है। जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग ने अशोका गार्डन में एक दुकान पर रुक कर जलेबी भी बनाई।
भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी : मंत्री सारंग
इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा, नरेला विधानसभा में भाजपा के विकास की सुनामी है। नरेला की जनता भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा, हमने विकास के मामले में रिकॉर्ड तोड़े है। हमने रोड़ों का जाल बिछाया, घर-घर नर्मदा का जल पहुंचाया, आईटी पार्क, बड़े-बड़े फ्लाई ओवर बनवाए। सारंग ने कहा, हमने नरेला विधानसभा को नरेला परिवार बनाया। आज पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है। भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
सारंग को मिल रहा जनसमर्थन
बतादें मंत्री विश्वास सारंग का प्रचार धुंआधार दौर में पहुंच गया है। आज डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में सारंग ने घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क कर और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। पूरे जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग को भरपूर जनसमर्थन मिला। महिलाओं ने पूजा की थाली लेकर उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद दिया। जिस गली से सारंग गुजरे वहां लोगों ने छत के ऊपर से फूलों की बारिश की, वहीं अपने-अपने घरों के सामने रंगोली से कमल का फूल बनाया और भाजपा के पक्ष में स्लोगन लिखे।
यहां किया डोर टू डोर जनसंपर्क
बतादें मंत्री विश्वास सारंग के डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 36 के शंकराचार्य नगर से हुआ,जो
नीमपुरा, राहुल कैम्पस, चांदबड़, होली मैदान, सौरभ कॉलोनी होते हुए मेन रोड चांदबड़ पर समाप्त हुई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 69 में अशोक गार्डन के परिहार चौराहे स्थित नरेला भाजपा के चुनाव कार्यालय से जनसंपर्क की शुरुआत हुई, जो इकबाल कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स, ए सेक्टर जैन मंदिर से होते हुए चुनाव कार्यालय अशोका गार्डन पर समाप्त हुई।