मंत्री विश्वास सारंग ने शुरू किया जनसंपर्क, 5 वार्डों के 100 से अधिक मंदिरों में दर्शन किए

रहवासियों ने दी जीत की एडवांस बधाई

बाइक पर बैठक जनसंपर्क करने पहुंचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज मंगलवार से अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान मंत्री सारंग ने क्षेत्र के करीब 100 से अधिक मंदिरों में पहुंच कर भगवान से अपनी जीत का आशीर्वाद लिया और प्रचार जनसंपर्क अभियान शुरू किया।

हनुमान जी का गदा माथे से लगाया

सुबह सबसे पहले मंत्री सारंग छोला स्थिति खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हाथ में हनुमान जी का गदा लेकर माथे से लगाया और आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रांगण में बैठ कर उन्होंने सुंदरकांड का पाठ किया और गौशाला पहुंच कर गौमाता का भी आशीर्वाद लिया।

महिलाओं ने हाथ हिला कर बनाया कमल का फूल

मंत्री सारंग ने स्कूटी और बाइक पर बैठ 5 वार्डों की गली-गली में घूम कर लोगों से मुलाकात की। क्षेत्र की महिलाओं ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। क्षेत्र में घूम रहे अपने नेता को देख महिलाओं ने घर की छत और बालकनी से हाथ हिला कर कमल का फूल बनाया और मंत्री सारंग को अपना समर्थन प्रकट किया।

जीत का मिला आशीर्वाद

जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग ने 5 वार्डों के करीब 100 से ज्यादा मंदिरों में पहुंच कर दर्शन किए। इस दौरान महिलाओं ने मंत्री सारंग को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि, विश्वास भईया की सदैव विजय हो और वो हमेशा कामयाब रहे। नरेला में कमल था और कमल ही रहेगा। मातारानी का आशीर्वाद सदैव उन पर बना रहे।

छोटे बच्चे हाथ मिलाने पहुंचे

बुजुर्गों और युवाओं के अलावा मंत्री सारंग को छोटे-छोटे बच्चों का भी खूब प्यार मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान छोटे-छोटे बच्चे मामा-मामा कह कर उनसे हाथ मिलाने पहुंच गए, तो वहीं कुछ बच्चों ने उनका कटआउट हाथ मे लेकर अपने-अपने मोहल्ले में स्वागत किया। लोगों के बीच पहुंचे मंत्री सारंग को जनता ने जीत की एडवांस में बधाईयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *