भोपाल। शहर में विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब का क्रय विक्रय करने वाले आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना अशोका गार्डन पुलिस ने निरंजन रायकवार (32) निवासी बी सेक्टर सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड़ नाम के शराब तस्कर को घेराबंदी कर दबोचा है।अशोका गार्डन पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलुआ तिराहे औधोगिक क्षेत्र अशोका गार्डन पर एक व्यक्ति सफेद बोरी के अंदर शराब रखे हुए है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी निरंजन रायकवार की पास से 22,200 रुपए की 27 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।पुलिस आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है।