भोपाल। थाना मंगलवारा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर एक बदमाश विनोद ठाकुर (26) निवासी छोला को दबोचा है।बदमाश चल समारोह के दौरान अमित नाम के व्यक्ति का कत्ल करके फरार हो गया था।गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को पुराने शहर सिटी से गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह निकल रहा था जिसे अमित अपने परिवार के साथ भारत टॉकीज मिलन होटल के पास बैठ कर देख रहा था।जहां बदमाश विनोद और उसके साथी नशे की हालत में आपस में एक दूसरे झगड़ा कर रहे थे जिसमें से आरोपी विनोद आकर अमित के परिवार के साथ बैठ गया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा जिसे मृतक अमित ने गालियां देने को मना कर तो बदमाश ने एक पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया और फरार हो गया था। इलाज के लिए अमित को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।पुलिस मामला कायम करके आरोपी की तलाश में लग गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर अज्ञात आरोपी विनोद ठाकुर निवासी छोला की पहचान कर घटना के चंद घंटों ने अंदर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।