भोपाल महिला हिंसा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जागरूकता के लिए थाना अरेरा हिल्स की बॉउंडरी पे थाना प्रभारी आर के सिंह द्वारा चित्रकारी कराई गई आर्टिस्ट इमरान खान ने इन पेंटिंग को छ: दिनों मे कम्पलीट किया इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इमरान का कहना है कि चित्रकारी के द्वारा लोगों तक कोई भी बात पहुंचाना आसान होता है