शासकीय सी एम राइज हाई सेकेंडरी स्कूल गोविंदपूरा में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस जन-जागरूकता कार्यक्रम।

एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया द्वारा बालक बालिकाओं तथा शिक्षकगण को अभियान से जोड़कर शपथ भी दिलायी गयी, पंप्लेट बाँटे गये तथा हस्ताक्षर वाल पर हस्ताक्षर  कराए गये 

भोपाल शासकीय सी एम राइज हाई सेकेंडरी स्कूल गोविंदपूरा में गोविंदपुरा पुलिस तथा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से महिला और बच्चों के प्रति होने वाले होने वाली हिंसाओं को लेकर विद्यार्थियों को जगरुक किया गया। जिसमें लैंगिक अपराधों से संवंधित कोमल फ़िल्म, सुनहरे पंख( बाल तस्करी ) पर आधारित फिल्मे बच्चों को दिखाई गई। जिसमें पोस्को एक्ट, जेजे एक्ट, बालश्रम एक्ट, बाल विवाह और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ऊर्जा डेस्क कैसे महिलाओं की सहायता करती है इसका उद्देश्य क्या है इसके बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया जोन-2, एसीपी अक्षय चौधरी, थाना प्रभारी गोविंदपुरा लोकेंद्र सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक दीपिका गौतम, प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल,शाला प्राचार्य सुश्री संध्या निम्बोदरी निवसीड बचपन संस्था से निहारिका पंसोरिया, मुस्कान रघुवंशी, जन साहस से अनिता चौरसिया, शालिनी सोलंकी, कीर्ति, परवीन के सहयोग से बालक बालिकाओं तथा शिक्षकगण को अभियान से जोड़कर शपथ भी दिलायी गयी, पंप्लेट बाँटे गये तथा  हस्ताक्षर  वाल पर हस्ताक्षर कराए गये साथ ही विज़िटर बुक में भी अपना अनुभव व सुझाव लिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *